- उमेश पाठक
किशोर कुमार ! एक ऐसा कलाकार जिसे शुरू में गंभीरता से नहीं लिया गया लेकिन उस कलाकार ने बाद में सभी संगीतप्रेमियों को गंभीरता से न केवल सोचने प़र मजबूर किया ......बल्कि अपनी गंभीरता से गंभीर भी कर दिया ! बहुमुखी प्रतिभा के धनी महान कलाकार हैं-किशोर दा ! ४ अगस्त को सारा हिंदुस्तान उनके जन्मदिन प़र याद करता है लेकिन ऐसा लगता है की वो अपनी आवाज़ से कला से और अपने खास अंदाज़ से हमारे बीच आज भी मौजूद हैं ! किशोर दा के बारे में कुछ फ़िल्मी हस्तियों के विचार-
Often called a genius, he held sway over bollywod playback music for two decades and is remembered to this day for his ability "to create drama through singing". August 4th, 2009 MUMBAI - Subhash Ghai
Kumar has left behind a huge legacy of music. And he continues to inspire youngsters to be individualistic. Young female singers speak about how Kishore has influenced them and the one Kishore-song they would love to re-sing. -Sunidhi Chauhan
किशोर कुमार बेहतरीन गायक थे, शानदार अभिनेता थे, निर्माता थे, निर्देशक थे... वे वास्तव में एक ऑलराउंडर थे. बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार की आज 81वीं जयंति है. इस अवसर पर प्रस्तुत है उनके जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें:
किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खांडवा में हुआ था।
उनकी मृत्यु 13 अक्टूबर 1987 को मुम्बई में हुई
उन्होनें चार विवाह किए थे -
रूमा गुहा (1951 से 1958: बाद में तलाक)
मधुबाला (1961 से 1969: बाद में मधुबाला की मृत्यु)
योगिता बाली (1976 से 1978: बाद में तलाक)
लीना चन्दावरकर (1980 से 1987: बाद में किशोर कुमार की मृत्यु)
उनकी पहली फिल्म आंदोलन थी (1951)
उनकी पहली हिट फिल्म नौकरी थी (1954)
उन्होने गायकी के लिए कई फिल्मफेयर अवार्ड जीते
उन्होनें लता मंगेशकर के साथ मिलकर 327 गाने गाए थे. उनसे अधिक गाने मात्र मो. रफी ने गाए थे
बॉलीवुड में इलैक्ट्रिक संगीत लाने का श्रेय उनको जाता है।
किशोर कुमार की आवाज़ कभी अमिताभ बच्चन के ही लिए बनी है ऐसा कहा जाता था. बाद में दोनों में मतभेद हो गए और किशोर कुमार ने कहा था कि वे अब कभी अमिताभ के लिए आवाज नही देंगे।
किशोर कुमार का मशहूर "योडली" प्रभाव उनके भाई अनूप कुमार के एक ऑस्ट्रेलियन रिकार्ड से लिया गया था।
उनको एल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्में बहुत पसंद थी। उनके पिता पेशे से वकील थे। उन्होनें अपने दोनों भाईयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ एक फिल्म चलती का नाम गाड़ी में साथ काम किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें