गुरुवार, अप्रैल 30, 2009

बहुत खूबसूरत हो तुम !


बहूत खूबसूरत हो तुम, बहुत खूबसूरत हो तुम !

कभी मैं जो कह दूं मोहब्बत है तुम से !

तो मुझको खुदाया गलत मत समझना !

के मेरी जरुरत हो तुम, बहुत खूबसूरत हो तुम !

है फ़ुलों की डाली, ये बाहें तुम्हारी !

है खामोश जादू निगाहें तुम्हारी !

जो काटें हों, सब अपने दामन में भर लूं !

सजाउं मैं इनसे ये राहें तुम्हारी !

नज़र से जमाने की खुद को बचाना !

किसी और से देखो दिल न लगाना !

के मेरी अमानत हो तुम !बहुत खूबसूरत हो तुम !

है चेहरा तुम्हारा के दिन है सुनेहरा !

और उस पर ये काली घटाओं का पेहरा !

गुलाबों से नाजु़क मेहकता बदन है !

ये लब है तुम्हारा के खिलता चमन है !

बिखेरो जो जु़ल्फ़ें तो शरमाये बादल !

ये मौसम भी देखे तो हो जाये पागल !

वो पाकीजा़ मूरत हो तुम !बहुत खूबसूरत हो तुम !

मोहब्बत हो तुम, बहुत खूबसूरत हो तुम !

जो बन के कली मुस्कूराती है अक्सर !

शबे हिज्र में जो रुलाती है अक्सर !

जो लम्हों ही लम्हों मे दुनिया बदल दे !

वो पाकीजा़ मुरत हो तुम !बहुत खूबसूरत हो तुम !



( "सिराजे हिंद" कहे जाने वाले शहर जौनपुर के मशहूर शायर ,शायर जमाली की ये ग़ज़ल खूबसूरती को एक अलग अंदाज़ में पेश करती है,आप भी महसूस करिए- उमेश पाठक )

14 टिप्‍पणियां:

  1. उमेश जी ,शायर जमाली जी की इस बेहतरीन रचना की प्रस्तुति के लिए आपको धन्यवाद .

    जवाब देंहटाएं
  2. आभार शायर जमाली की रचना पेश करने का.

    जवाब देंहटाएं
  3. badhiya hai bhai sahab

    shanti deep verma delhi

    जवाब देंहटाएं
  4. भाई साहब मज़ा आ गया. वाकई खूबसूरती के इस नए अंदाज़ से रूबरू होना एक कशिश भरा अहसास है, इसे इतने खूबसूरती के इस नए अंदाज़ से वाकिफ कराने के लिए शुक्रिया, तमाम दिल की गहराइयों से.

    जवाब देंहटाएं
  5. ये ग़ज़ल रामपुर के मश्हूर शायर ताहिर फ़राज़ जी ने लिखी है

    जवाब देंहटाएं
  6. बशूट ही घटिया बात है।
    ताहिर फ़राज़ की मशहूर ग़ज़ल "बहुत खूबसूरत हो तुम" को किसी को बताना बहुत बड़ी बेवकूफी है

    जवाब देंहटाएं
  7. महोदय सुधार अपेक्षित है, यह ग़ज़ल निःसंदेह मशहूर शायर ताहिर फराज जी की है |

    जवाब देंहटाएं
  8. महोदय सुधार अपेक्षित है, यह ग़ज़ल निःसंदेह मशहूर शायर ताहिर फराज जी की है |

    जवाब देंहटाएं
  9. पहली बात ये रचना ताहिर फ़राज़ जी की है दूसरी बात ये नज़्म है ग़ज़ल नही 😊

    जवाब देंहटाएं
  10. ताहिर फ़राज शायर की लिखी हुई है बहुत अच्छे शायर हैं

    जवाब देंहटाएं
  11. The shayar is Tahir Faraz. See videos below.

    https://youtu.be/xEth65tA9l4

    https://youtu.be/2xjBPs0Vl2c

    जवाब देंहटाएं