
कुछ दूर हमारे साथ चलो ,
हम दिल की कहानी कह देंगे !
समझे ना तुम जिसे आंखों से ,
वह बात जुबानी कह देंगे !
जो प्यार करेंगे जानेंगे ,
हर बात हमारी मानेंगे ,
जो जले नहों खुद उल्फत में ,
वह आग को पानी कह देंगे !
जब प्यास जवाँ हो जायेगी,
एहसास की मंजिल पाएंगे,
खामोश रहेंगे और तुम्हें ,
हम अपनी कहानी कह देंगे
इस दिल में ज़रा सा झांको तों,
कुछ हाल हमारा पूछो तों ,
हम सदा-सदा दिल ही में हैं ,
हर बात पुरानी कह देंगे!
जो लफ्ज लबो पर आ न सकें,
हम हाल तुम्हें बतला न सकें,
एक बार नज़र भर के देखो,
नज़रों की ज़ुबानी कह देंगे !
कुछ दूर हमारे साथ चलो ,
हम दिल की कहानी कह देंगे !
-उमेश पाठक
--achhee lagee,rachna.
जवाब देंहटाएंबहुत उम्दा!
जवाब देंहटाएंpathak sir tabiyat khush kar.dubara appko sunne ki tammana rakhte hue.aapka chota bhi.amit mishra
जवाब देंहटाएं