सोमवार, मार्च 09, 2009

होली की शुभकामनाएं!

अपनी बात के समस्त पाठकों को होली की शुभकामनाएं!

ज़िन्दगी सभी रंगों से मिलकर बनी है,जिसमे दुःख-सुख,भला-बुरा सभी शामिल है!हमें ज़िन्दगी को उसके इसी वास्तविक रूप के साथ स्वीकार करना है,इसीमे ज़िन्दगी की सार्थकता एवं सफलता निहित है!

2 टिप्‍पणियां:

  1. उमेश जी,
    आपका ब्लॉग बहुत सुन्दर है
    और उससे भी सुन्दर हैं आपके विचार.
    मेरी शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. कृपया कमेन्ट से वर्ड वेरिफिकेशन हटा दें
    इससे टिप्पणी करने में परेशानी होती है

    जवाब देंहटाएं